जब चिता से उठाई गई अधजली लाश !
राजगढ़ । राजगढ़ ज़िले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपूरा गांव के शमशान से रीना तवर (25) की अधजली लाश को चिता से खींच कर पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया। रीना…
राजगढ़ । राजगढ़ ज़िले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपूरा गांव के शमशान से रीना तवर (25) की अधजली लाश को चिता से खींच कर पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया। रीना के परिजनों ने FIR दर्ज़ करवाई की उसके ससुराल वालों ने रीना की हत्या कर दी और बिना उन्हें बताएं अंतिम संस्कार करने लगे ताकी इसे छुपाया जा सके। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद रीना को उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते थे। वह भाग कर मायके आ जाती थी और फ़िर उसे समझा बुझा कर ससुराल भेज देते थे। परिवारवालों को सूचना मिली कि आपकी बेटी रीना भगवान के यहा चली गई है ।यह सूचना मिलने के बाद परिजनों को हत्या की आशंका हुई। तब परिजनों ने आनन फानन में थाने में शिकायत की ओर पुलिस को लेकर लक्ष्मणपुर गांव पहुंचे जब तो पता चला उसे शमशान घाट ले गए है।
फ़िर पुलिस और परिवार वालों ने शमशान पहुंचकर अधजली लाश शमशान से लेकर जिला अस्पताल राजगढ़ पोस्टमार्डम के लिए लाए। वही महिला के ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए है। कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोटिया ने बताया कि रीना के भाई विष्णु तंवर और परिजनों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई की उसके ससुराल वालो ने उसकी हत्या कर दी हे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस रीना के ससुराल लक्ष्मणपुरा श्मशान घाट पहुंची का अंतिम संस्कार किया जा रहा था परिजनों के कहने पर इस समय रीना का अधजला शरीर चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल राजगढ़ लाया गया है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। वही ससुराल पक्ष का कहना है कि रीना को गोयरे ने काट लिया था।