मप्र के कई जिलों में आंधी-बारिश से लुढक़ा तापमान
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को भी मौसम बदला रहा। भोपाल में दिन में बूंदाबांदी हुई। इससे पहले तापमान 4.5 डिग्री लुढक़ कर 36.5 डिग्री पर आ गया। नर्मदापुरम में सबसे…
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को भी मौसम बदला रहा। भोपाल में दिन में बूंदाबांदी हुई। इससे पहले तापमान 4.5 डिग्री लुढक़ कर 36.5 डिग्री पर आ गया। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा तापमान 7.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यहां टेम्प्रेचर 31.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा, इंदौर, उज्जैन, बैतूल, गुना समेत अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट आई है।
इसके अलावा, कुछ शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिला। निवाड़ी के पृथ्वीपुर में लगातार तापमान 45 डिग्री के पार बना हुआ है। बुधवार को भी यहां भीषण गर्मी रही। तापमान 45.7 डिग्री रहा। रीवा में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर-शिवपुरी में 44 डिग्री के पार तापमान रहा। नौगांव, सीधी, टीकमगढ़, खजुराहो, सिंगरौली और बिजावर में भी पारा 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
तय समय पर पहुंचेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि मानसून अपनी गति से आगे बढ़ रहा है। यह तय समय पर 15 से 20 जून तक मध्यप्रदेश पहुंच सकता है। फिलहाल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आंधी, बारिश का दौर बन रहा है। वहीं, गर्मी का असर भी है।
6 जून को भी गिरेगा पानी
ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में दिन में गर्मी का असर रहेगा। शाम को आंधी-बारिश भी हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी, बारिश का यलो अलर्ट है।
7 जून को लू के साथ आंधी-बारिश भी होगी
ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, सागर, दमोह में लू का यलो अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सीहोर, गुना, अशोकनगर में आंधी, बारिश का यलो अलर्ट है।
8 जून को भी बदला रहेगा मौसम
ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, मैहर, सागर, दमोह में लू का असर रहेगा। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। रतलाम, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर, रायसेन में आंधी, बारिश का यलो अलर्ट है।