किसानों को समिति से खाद-बीज उठाने में किसी प्रकार की न हो परेशानी-कलेक्टर

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले में अधिकारियों की बैठक लेकर खाद-बीज उपलब्धता और खेती-किसानी की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद बीज उपलब्ध…

किसानों को समिति से खाद-बीज उठाने में किसी प्रकार की न हो परेशानी-कलेक्टर

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले में अधिकारियों की बैठक लेकर खाद-बीज उपलब्धता और खेती-किसानी की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हर दिन सोसायटी खुला रखने कहा। कृषि विभाग के मैदानी अमले को निरंतर अपने क्षेत्र का दौरा कर किसानों से संपर्क रखते हुए खाद-बीज के भण्डार और उठाव पर निगरानी रखने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को समिति से खाद बीज उठाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने खाद-बीज की कालाबाजारी एवं अवैध भण्डारण की शिकायत पर लगातार छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ फसल की बुआई 80 प्रतिशत हो चुकी है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 114 सहकारी समितियां हैं। लगभग 18 हजार 786 क्विंटल बीज का भण्डारण हो चुका है और किसानों को 18 हजार 283 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। धान, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द, मूंग, सोयाबीन, तिलहन सहित अन्य फसलों की जानकारी दी गई। जिले में खरीफ वर्ष 2024 के तहत 30 हजार 888 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण किया गया है इनमें से 28 हजार 381 मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि सोसायटी हर रोज खुल रहीं है। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने गांवो में आरईओ के जरिए फसल बीमा योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का ईकेवाइसी, आधार और लैंड सीडिंग का काम जल्द कराने कहा। बैठक में उप संचालक कृषि पी.डी. हथेश्वर, खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, डीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।