स्ट्रेलिया चैंपियंस ने WCL 2024 के सेमीफाइनल में मारी एंट्री
भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने भारत चैंपियंस को 23 रन सो धूल…
भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने भारत चैंपियंस को 23 रन सो धूल चटाई। इस मैच में टॉस जीतकर भारत चैंपियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए।
कंगारू टीम की तरफ से शॉन मार्श और डैन क्रिश्चियन बल्ला गरजा। इसके जवाब में भारत चैंपियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और ये मुकाबला भारत ने 23 रन से गंवा दिया। वहीं, जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री मारी।
दरअसल, मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की तरफ से शॉन मार्श ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। आरोन फिंच का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन ही बनाए।
बेन डक के बल्ले से 17 रन निकले। कैलम फर्ग्यूसन 22 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डैरेन क्रिश्चेयन का बल्ला जमकर गरजा, जिन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209 का रहा। उनके अलावा बेन कटिंग ने नाबाद 24 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में 200 रन का पीछा करने उतरी भारत चैंपियंस की टीम की शुरुआत खराब रही। रोबिन उथप्पा ने 9 गेंद का सामना करते हुए 12 रन बनाए। इरफान पठान ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए। सुरेश रैना ने 12 रन की पारी खेली। युवराज सिंह ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। युसुफ पठान ने 78 रन बनाए, जिसमें 11चौके और 1 छक्का जड़ा।