जनसेवा व गौ सेवा रक्षा केंद्र खोलने पर विश्व हिंदू सेवा दल सहयोगी संस्थाएं के द्वारा हुई चर्चा
बिलासपुर । छतौना बिलासपुर ग्राम पंचायत मां काली मंदिर में स्थित पुजारी मेलू राम के तत्वधान में विश्व हिंदू सेवा दल के के सहयोग से आज विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट,…
बिलासपुर । छतौना बिलासपुर ग्राम पंचायत मां काली मंदिर में स्थित पुजारी मेलू राम के तत्वधान में विश्व हिंदू सेवा दल के के सहयोग से आज विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट, राम राज्य जन कल्याण मंच, सम्पूर्ण भारतीय चैरिटेबल ट्रस्ट, विश्व हिंदू महासभा सामाजिक संस्थाओ द्वारा आज की योग गोष्ठी के माध्यम से संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ चर्चा परिचर्चा हुई जिसमें आने वाले 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर संपूर्ण भारत में संस्था के राज्य प्रभारी पदाधिकारी का चयन व। सभी प्रदेश कार्यालय मे संस्था के संविधान के द्वारा संवैधानिक रूप से गौ माता। हेतू गौ शाला, गुरूकुल ,जनसेवा केंद्र , रोजगार, शास्त्रीय संगीत के ज्ञान हेतु संगीतकला केंद्र खोले जाएंगे ,जिसमें समाज के सभी दबे कुचले व परेशान व्यक्तियों की समस्या को तत्काल प्रभाव से देखते हुए उस पर कार्य व कार्यवाही करवाई जाएगी ।साथ ही संयुक्त संस्थाओं के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री 1008 हिमानंद सरस्वती ,राष्ट्रीय संग्रक्षक/अध्यक्ष कैलाश राजपूत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र सागर,विश्व हिंदू सेवादल ने इस मौके पर भाव प्रबल संदेश के माध्यम से सभी को बधाई देते हुए आम जनमानस को धर्म व सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने हेतु आवाहन किया, व छतौना मे मां काली मंदिर व मां भैरव मंदिर में आने वाली 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर गौ सेवा जनसंपर्क केंद्र का घोषणा किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ विश्व हिंदू सेवादल/मानव परमार्थ ट्रस्ट द्वारा पंडित श्रवण दुबे समुद्रशास्त्री मां काली मंदिर छतौना बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थित मां काली व भैरव का वैदिक मित्रों के साथ पूजा अर्चना करते हुए मां काली से आशीर्वाद लेते हुए ही कार्यकारिणी की नियुक्ति की घोषणा करते हुए महावीर पांडे को प्रशस्ति पत्र दिया गया , नवनियुक्त पदाधिकारी पवन दुबे ने भी अपने विचार रखे वह 11 सूत्री कार्यक्रम से जुड़ते हुए गौशाला, गुरुकुल, रोजगार सेंटर सिलाई कढ़ाई केंद्र की योजनाओं के साथ आमजन मानस को मुख्य धारा प्रवास से जोड़ते हुए मजबूत बनाने का आवाहन कियाजिसके अंतर्गत 11 सूत्री कार्यक्रम में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार स्वरोजगार स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण गुरुकुल गौशाला वृद्ध आश्रम सामूहिक विवाह कुरीतियों पर असामाजिक तत्व पर नकेल आम जनमानस को मजबूत सहयोग हो सके। उपस्थित गोष्ठी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी ,अमरकांत तिवारी,पुजारी मेलू राम मौजूद थे।