कोदो-कुटकी पर 4290 रुपये प्रति क्विंटल के दर से मिलेगी MSP
बालाघाट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट जिले में नक्सलियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के लिए दो पूर्व सैनिकों सहित 28 सैनिकों को 'आउट ऑफ…
बालाघाट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट जिले में नक्सलियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के लिए दो पूर्व सैनिकों सहित 28 सैनिकों को 'आउट ऑफ टर्न प्रमोशन' दिया है। मुख्यमंत्री ने इस बहादुरी के लिए जिले के सभी सैनिकों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने काफी हद तक नक्सलियों को नियंत्रित किया है।इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि हमारे सैनिकों ने बालाघाट में विभिन्न नक्सल अभियानों में बहादुरी से अपनी भूमिका निभाई है। आज मुझे खुशी हो रही है कि 26 सैनिकों और दो पूर्व सैनिकों को पदोन्नति दी गई है। उन्होंने कहा कि बालाघाट में सभी प्रकार के सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, एसएएफ सैनिकों, हॉक फोर्स और भारत सरकार की सीआरपीएफ की तीन बटालियनों की 18 कंपनियां यहां हैं।
बालाघाट में सैनिकों को पदोन्नति देने के बाद सीएम यादव ईतवारी बाजार के कृषि उपज मंडी में अन्न उत्सव और किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि सरकार जल्द किसानों से कोदो-कुटकी की फसल एमएसपी के आधार पर खरीदेगी।उन्होंने कहा कि सरकार न सिर्फ मोटा अनाज उगाने वाले किसानों से 4290 रुपये प्रति क्विंटल के दर पर कोदो-कुटकी खरीदेगी बल्कि अनुदान भी देगी। मुख्यमंत्री ने बालाघाट में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। मध्य प्रदेश शासन की लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री ने पांच जुलाई को बहनों के खातों में राशि डालने की बात कही।इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने किसानों की ब्याज माफी के तहत घोषणा करते कहा कि जिले के 32 हजार 161 किसानों की 41 करोड़ की राशि का ऋण माफ किया जाएगा।