एमपी के हॉस्पिटलों में लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा: इस पोर्टल से घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश में जल्द ही मरीजों को अस्पतालों में लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। एचएमआईएस पोर्टल से मरीज घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर समय बचाते हुए डॉक्टर को दिखा सकेंगे।…

एमपी के हॉस्पिटलों में लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा: इस पोर्टल से घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश में जल्द ही मरीजों को अस्पतालों में लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। एचएमआईएस पोर्टल से मरीज घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर समय बचाते हुए डॉक्टर को दिखा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। मरीज एचएमआईएस पोर्टल से घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे उनका समय भी बचेगा और उन्हें लंबी लाइन में भी नहीं लगना होगा। ये पूरा डिजिटल होगा। इसमें मरीज की जानकारी ऑनलाइन भरना होगा इसके बाद डिजिटल पर्चा बन जाएगा। इसके बाद सीधे डॉक्टर को दिखाया जा सकेगा। इस पोर्टल को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली। साथ ही कहा कि दूसरे राज्यों में भी इस पोर्टल का अध्ययन किया जाए। 

ये भी मिलेगा लाभ

मरीज अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके माध्यम से रोगी अपना हेल्थ रिकॉर्ड ऑनलाइन देश के किसी भी अस्पताल में दिखा सकेंगे। इस पोर्टल से टेलीमेडिसिन से इलाज करवाने में भी आसानी हो जाएगी।  ये पता करना भी आसान होगा कि किस डॉक्टर ने कितने रोगी देखे हैं।