अधूरे आवास, काम की खराब गुणवत्ता से लोग परेशान

ढोल-नगाड़े लेकर निगम ऑफिस पर लोगों ने किया प्रदर्शन भोपाल । भोपाल में नगर निगम के मकानों के प्रोजेक्ट में अधूरे आवासों पर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।…

अधूरे आवास, काम की खराब गुणवत्ता से लोग परेशान

ढोल-नगाड़े लेकर निगम ऑफिस पर लोगों ने किया प्रदर्शन

भोपाल । भोपाल में नगर निगम के मकानों के प्रोजेक्ट में अधूरे आवासों पर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वे ढोल-नगाड़े लेकर आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस पहुंचे और विरोध जताया। कमिश्नर हरेंद्र नारायण के रूम के बाहर ही वे बैठकर नारेबाजी करने लगे। हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर उन्होंने 1 घंटा प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि ये सांकेतिक प्रदर्शन है। यदि जल्दी मकान नहीं मिले तो तालाबंदी भी कर देंगे। बाग मुगालिया, गंगानगर, 12 नंबर और राहुल नगर प्रोजेक्ट में जिन लोगों ने घरों की बुकिंग कराई है, वे शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने परिसर में प्रदर्शन किया। ढोल-नगाड़े बजाए और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वे कमिश्नर नारायण के चैंबर के बाहर बैठ गए। यहां पर काफी देर तक प्रदर्शन किया। उनके हाथों में बैनर-तख्तियां थीं।

चॉइस फिलिंग नहीं हुई एक साल से
आवंटनधारी रामविलास उलमरिया ने बताया, अप्रैल 2023 में फ्लैट बुक किया था। पहले आओ पहले पाओ का प्रावधान के तहत पूरे 22 लाख रुपए नगर निगम को दिए गए लेकिन आज तक मकान की चॉइस फिलिंग नहीं हुई। कई बार नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। कोई सुनने को तैयार नहीं होता। कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी आज दिनांक तक चॉइस फिलिंग नहीं हुई। विजयलक्ष्मी ने बताया, मैंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत 12 नंबर स्टाप के पास घर बुक किया था। घर लेते समय हमें आश्वासन दिया गया था कि एक साल के अंदर पजेशन मिल जाएगा, पर अभी तक काम अधूरा है। काम की गति बहुत स्लो है। हमें लोन एवं किराया दोनों देने के कारण आर्थिक परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है।

दो साल में पूरा होना था
आवंटन आवासधारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, हमने 2021 में बुकिंग की थी। नगर निगम अधिकारियों ने हमें बताया था कि 6 महीने में आपको पजेशन दे दी जाएगी, लेकिन जब बुकिंग की थी, तब से आज तक मल्टियों का काम अधूरा है। पुरानी कंपनी को टर्मिनेट किया गया है। नई कंपनी आकर काम कर रही है, लेकिन जो कंपनी कम कर रही है, उसकी भी काम करने की गति बहुत स्लो है। आवंटनधारी कुशाल गुप्ता ने बताया, काम की क्वालिटी बहुत खराब है। जगह-जगह से दीवार में दरार आ रही हैं। सीवेज सिस्टम भी सही नहीं है। बिजली की तार भी क्वालिटी वाले नहीं है। इसकी शिकायत भी की गई है।