अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का शानदार ट्रेलर हुआ जारी 

जब से अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, तब से फैन्स इसके लिए एक्साइडेट हैं. अब फिल्म का ट्रेलर सामने…

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का शानदार ट्रेलर हुआ जारी 

जब से अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, तब से फैन्स इसके लिए एक्साइडेट हैं. अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है और फैन्स लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर इस जोड़ी को एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

तीन मिनट लंबे 'औरों में कहां दम था' ट्रेलर में युवा अजय देवगन की भूमिका निभा रहे शांतनु माहेश्वरी युवा तब्बू के किरदार यानी सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बाद में एक हत्या उन्हें अलग कर देती है और अजय देवगन जेल पहुंच जाते हैं. इस घटना के सालों बाद अजय देवगन जेल से बाहर आते हैं. हम असामान्य परिस्थितियों में अजय देवगन और तब्बू को फिर से मिलते हुए देखते हैं. इस दौरान ट्रेलर में जिम्मी शेरगिल की एंट्री भी होती है, जो जानना चाहते हैं कि 18 साल पहले आखिर हुआ क्या था.

आखिर में अजय देवगन की शायरी ने जीता दिल

ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन की आवाज में यह खूबसूरत शायरी आती है, जो लोगों का दिल जीत रही है. जैसे ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, फैन्स की पुरानी यादें ताजा हो गईं और उन्होंने कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, "अजय देवगन के फैन्स यहां इकट्ठे हुए हैं." एक अन्य फैन ने लिखा, "केवल 90 के दशक के बच्चे ही अजय देवगन को इस भूमिका में देखने की भावना को समझ सकते हैं."

जब दिल से धुआं उठा, बरसात का मौसम था.
सौ दर्द दिए उसने, जो दर्द का मरहम था.
हमने ही सितम ढाए, हमने ही कहर तोड़े.
दुश्मन थे हमी अपने, औरों में कहां दम था.

नीरज पांडे ने किया फिल्म का निर्देशन

अजय देवगन, तब्बू, जिम्मी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर स्टारर इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को नरेंद्र हिरावत, कुमार मंगत पाठक, संगीता अहीर और शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का संगीत एमएम कीरवानी का है, जबकि गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.