सिवनी से बागेश्वरधाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार बिजली पोल से टकराई

दमोह शहर के यातायात थाने के सामने सोमवार रात सिवनी जिले से बागेश्वरधाम जा रहे श्रद्धालुओं का बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर यातायात थाने के सामने बिजली पोल से टकरा गई।…

सिवनी से बागेश्वरधाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार बिजली पोल से टकराई

दमोह शहर के यातायात थाने के सामने सोमवार रात सिवनी जिले से बागेश्वरधाम जा रहे श्रद्धालुओं का बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर यातायात थाने के सामने बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के कनारी गांव निवासी बलराम दुबे अपने परिवार के लोगों के साथ बुलेरो से छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम जा रहे थे। सोमवार रात करीब 9 बजे दमोह यातायात थाने के पास सामने से आ रही एक कार की लाइट काफी तेज थी, जिसी रोशनी से बोलेरो चालक की आंखे चौंधिया गईं और उसे कुछ नहीं दिखा। जिससे बुलेरो सामने लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में बैठे लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। घायलों में बलराम दुबे, गीता दुबे,संगीता दुबे, विनायक दुबे, खुशबू दुबे शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।