IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में सैम कॉन्स्टस का डेब्यू, कोहली का एग्रेसिव रवैया
IND vs AUS: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ही…
IND vs AUS: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ही ओवर खत्म हुए थे कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की टक्कर के अलावा और भी कुछ देखने को मिला. भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे. उनके बीच तू-तू मैं-मैं होती दिखी. जिन खिलाड़ियों के बीच ऐसा देखने को मिला वो भारत की ओर से विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे 19 साल के सैम कॉन्स्टस रहे.
कॉन्स्टस से हुई बहस
विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में अपने एग्रेसन के लिए मशहूर हैं. लेकिन, सैम कॉन्स्टस ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका सामना कोहली के उस एग्रेसन से अपने करियर के पहले ही टेस्ट की पहली पारी के दौरान हो जाएगा. मगर, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10वां ओवर खत्म होते ही कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
कंधे से मारने पर हुआ झगड़ा
अब हुआ क्या, जरा वो भी जान लीजिए. ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10वां ओवर खत्म होते ही विराट कोहली सामने से चलकर आते हैं और सैम कॉन्स्टस को अपने कंधे से मारते हैं. अब एक्शन पर रिएक्शन तो होता ही है. लिहाजा, कोहली के कंधे से मारते ही कोन्स्टस उनके साथ उलझ जाते हैं और दोनों के बीच थोड़ी बहस देखने को मिलती है.
विराट का एग्रेसिव रिएक्शन
जिस वक्त ये घटना घटी, ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 24 रन बना लिए थे. इसमें से 14 रन सिर्फ बुमराह के एक ओवर में आए थे. वहीं कॉन्स्टस पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए थे, जिन्होंने बुमराह के खिलाफ 4483 गेंदों के बाद सिक्स जड़ा था. इतना ही नहीं उन्होंने बुमराह के खिलाफ कुछ रिवर्स स्वीप खेलने की दिलेरी भी पहले 10 ओवरों में दिखाई थी. ऑस्ट्रेलिया के नए बल्लेबाज के इन्हीं तेवरों का जवाब कोहली ने अपने एग्रेसन से देने की कोशिश की.
डेब्यू पारी को किया शानदार
वैसे भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच हो और इस तरह की तस्वीरें ना दिखे, भला ऐसा कैसे हो सकता है. लिहाजा, विराट और कॉन्स्टस के बीच जो MCG पर दिखा, उसे देख हैरानी भी नहीं हुई. विराट जब उलझे कोन्स्टस 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उस घटना के बाद उन्होंने अपने स्कोर में 33 रन और जोड़े. यानी वो अपने टेस्ट करियर की पहली इनिंग में 60 रन बनाकर आउट हुए.