शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा ने जीता ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ सीजन 4 का खिताब
तीन महीने से साेनी टीवी पर आ रहे इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का रविवार को समापन हो गया। इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब 17 साल के शिलॉन्ग के स्टीव…
तीन महीने से साेनी टीवी पर आ रहे इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का रविवार को समापन हो गया। इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब 17 साल के शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा को मिला। उन्हें ट्रॉफी देकर नवाजा गया। फिनाले के मौके पर स्टीव ने हर्ष केशरी, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना, नेक्स्टियन और आदित्य मालवीय को कड़ी टक्कर दी। बचपन में चलने में मुश्किलों का सामना करने वाले स्टीव जिरवा अपने दम पर यह उपलब्धि हासिल की। इसमें उन्हें परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिला।
स्टीव ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां और दादी को दिया है। स्टीव के जीतने के बाद उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। परिवार और रिश्तेदार उनके उज्ज्वल भविष्य की काम कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के बधाईयों का तांता लगा है। आपको बता दें स्टीव जिरवा को 15 लाख का चेक और कार भी दिया गया है। जबकि उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख का चेक देकर नवाजा गया है।
इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के ग्रैंड फिनाले में बतौर जज बॉलीवुड की सुपरस्टार करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं। उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी जज पैनल में मौजूद रहे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, मनीषा रानी और गायक शैल ओसवाल भी शो में पहुंचे। आपको बता दें कि इस डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था।
स्टीव जिरवा का डांस देख करिश्मा कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने स्टीव के सफर को काफी अलग बताया। डांसिंग शो में करिश्मा कपूर ने कहा कि जब से उन्होंने पहली बार परफॉर्म किया, तब से उन्होंने अपनी प्रतिभा, एनर्जी और अपने तेज फुटवर्क से हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्टीन की जीत काबिले तारीफ है। हम सभी को उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है।
वहीं स्टीव जिरवा ने अपनी जीत को लेकर कहा कि इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने बहुत कुछ सीखा और नई चुनौतियों का सामना भी किया। स्टीव ने अपने कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस यात्रा में उनका साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
जल्द शुरू होने वाला है नया शो
स्टीव ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया और मेरा मनोबल बनाए रखा। अब 'आईबीडी वर्सेज एसडी: चैंपियंस का टशन' नया शो आने वाला है, जिसमें रेमो डिसूजा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जज बनेंगी। इस शो का हिस्सा गीता कपूर भी होने वाली है। ये शो 16 नवंबर से शुरू होगा।