AIR INDIA विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, सिंगापुर ने तुरंत भेजे फाइटर जेट…

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से मंगलवार को सात उड़ानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को विभिन्न हवाई अड्डों पर…

AIR INDIA विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, सिंगापुर ने तुरंत भेजे फाइटर जेट…

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से मंगलवार को सात उड़ानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को विभिन्न हवाई अड्डों पर विशिष्ट आतंकवाद-रोधी अभ्यास करने पड़े।

इसी में एक मदुरै से सिंगापुर के लिए निकली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में भी बम की धमकी मिली।

जिसके बाद सिंगापुर सशस्त्र बलों ने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने के लिए दो लड़ाकू विमानों को भेजा। जिसके बाद विमान को सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

मदुरै से सिंगापुर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 684 में बम की धमकी मिली थी।

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला था जिसमें बताया गया था कि सिंगापुर जाने वाली उड़ान में बम है।

उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “हमारे दो आरएसएएफ एफ-15एसजी विमानों ने विमान को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर ले जाकर सुरक्षित रूप से सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर आज रात लगभग 10:04 बजे उतारा।”

ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (जीबीएडी) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (ईओडी) को भी एक्टिव कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विमान के जमीन पर उतरने के बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया और मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका है।

वहीं, इस घटना पर खबर लिखे जाने तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है।

The post AIR INDIA विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, सिंगापुर ने तुरंत भेजे फाइटर जेट… appeared first on .