पीएम आवास में धोखाधड़ी: महिला सरपंच को नोटिस जारी, पति पर एफआईआर दर्ज
बिलासपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन खोरी ,राशि वितरण और हितग्राहियों से घोखाधड़ी मामले में प्रशासन ने सोन सरपंच पति के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया…
बिलासपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन खोरी ,राशि वितरण और हितग्राहियों से घोखाधड़ी मामले में प्रशासन ने सोन सरपंच पति के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया है।साथ ही चॉइस सेंटर संचालक के खिलाफ भी जनपद पंचायत सीईओ मस्तुरी की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने सरपंच पति अशोक कैवर्त मोबाइल बंद कर फरार हो गया है।जबकि चॉइस सेंटर संचालक साबित केंवट को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते चले कि दो दिन पहले कलेक्टर अवनीश शरण को अनेक मध्य से जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत सोन स्थित सरपंच पीएम आवास योजना के तहत आबंटित अवासके लिए हितग्राहियों से पांच पांच हजार वसूला जा रहा है।कलेक्टर ने मामले में तत्काल एस डीएम मस्तूरी अमित कुमार सिन्हा को जांच का आदेश दिया। एसडीएम ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर मंगलवार दोपहर तक रिपोर्ट पेश करने कहा।टीम में शामिल मस्तूरी और बिल्हा सीईओ के अलावा तहसीलदार पचपेड़ी हितग्राहियों से मुलाकात कर वास्तु स्थिति का जायजा लिया।