बचपन स्कूल के विद्यार्थियों को कराया गया झगराखाण्ड थाना का भ्रमण

बचपन स्कूल के विद्यार्थियों को कराया गया झगराखाण्ड थाना का भ्रमण स्कूली बच्चे पुलिस की कार्यशैली से हुए रूबरू झगराखाण्ड एमसीबी पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले के…

बचपन स्कूल के विद्यार्थियों को कराया गया झगराखाण्ड थाना का भ्रमण

बचपन स्कूल के विद्यार्थियों को कराया गया झगराखाण्ड थाना का भ्रमण

स्कूली बच्चे पुलिस की कार्यशैली से हुए रूबरू

झगराखाण्ड
एमसीबी पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले के पुलिस द्वारा जागरूकता के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज झगराखाण्ड़ क्षेत्र में स्थित बचपन स्कूल के नन्हें-मुन्हे बच्चों को थाना झगराखाण्ड़ का भ्रमण कराया गया। थाना झगराखाण्ड़ को चाईल्ड फ्रेंडली थाना घोषित किया गया है। बच्चों के मन में पुलिस के प्रति जो अवधारणाएं है उस संबंध में सकारात्मकता से पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये है। पुलिस सभी को डराने धमकाने के लिए नहीं है बल्कि छोटे-छोटे बच्चों को समझाने का भी काम करती है। पुलिस का काम समाज के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्य करना है, यह बात बच्चों को बहुत ही आसान शब्दों में समझाया गया। जिससे उनके मन में पुलिस की एक अच्छी छवि निर्मित हो।

उनसे बहुत ही मृदु व्यहार से पुलिस किस तरह काम करती है उसके संबंध में तथा पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया और बच्चों को बताया गया कि आप जब कभी भी स्कूल से घर जाते हैं या स्कुल आते हैं रास्ते में यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका कोई पीछा कर रहा है या छेड़खानी कर रहा है, गलत ईशारे कर रहा है, जिससे आपको देखने में डर लगता है तो इसकी जानकारी अपने माता पिता व गुरूजनों को अवश्य दें और बच्चों को बताया गया कि आपको किसी भी व्यक्ति का व्यवहार असहज लगता है या उनके व्यवहार से आपको बुरा लगता है या कुछ गलत महसुस होता है, तो अपने माता-पिता को बतायें तथा गुड टच बैड टच के संबंध में बताया गया व थाना के चाईल्ड रूम का विजिट कराया गया। थाना प्रभारी के द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी बताना था। बच्चे इस कार्यक्रम से बड़े उत्साहित नजर आये। उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों में पुलिस के प्रति विश्वास व संपर्क बढ़ा जो भविष्य में बच्चों के समाज में अच्छा नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होगा।