Paris Paralympics’24: सुकांत, सुहास और तरुण ने बैडमिंटन में दिखाया दम, जीत से की शुरुआत

भारत के सुकांत कदम, सुहास यथिराज और तरुण ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप मैचों में अलग-अलग अंदाज में जीत हासिल कर अच्छी शुरुआत…

Paris Paralympics’24: सुकांत, सुहास और तरुण ने बैडमिंटन में दिखाया दम, जीत से की शुरुआत

भारत के सुकांत कदम, सुहास यथिराज और तरुण ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप मैचों में अलग-अलग अंदाज में जीत हासिल कर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, महिला एकल के ग्रुप चरण में मंदीप कौर और मानसी जोशी को एसएल3 वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। 

वापसी कर जीते सुकांत, सुहास ने एकतरफा अंदाज में हासिल की जीत
सुकांत ने ग्रुप बी के शुरुआती मैच में मलेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन पर एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 17-21, 21-15, 22-20 से जीत हासिल की। टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता सुहास को इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को ग्रुप ए मैच में हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने महज 22 मिनट में 21-7, 21-5 से जीत दर्ज की। अपना दूसरा पैरालंपिक खेल रहे तरुण ने पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप डी मैच में ब्राजील के ओलिवेरा रोजेरेयो जूनियर जेवियर को 21-17, 21-19 से मात दी। एसएल4 में वो एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं जिनके निचले अंग में कमजोरी होती है और जन्हें चलने या दौड़ने में संतुलन की मामूली समस्या होती है। नितेश कुमार और तुलसीमति मुरूगेसन ने हमवतन सुहास यथिराज और पलक कोहली को मिश्रित युगल ( एसएल 3, एसयू 5) के ग्रुप चरण के पहले मैच में हराया। नितेश और तुलसीमति ने ग्रुप ए का यह मुकाबला 31 मिनट में 21-14, 21-17 से जीता। शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेम में हार गईं। उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23-21, 21-11 से हराया।

दबाव में हारीं मानसी 
मानसी ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार सयाकुरोह के खिलाफ पहला गेम जीत लिया, लेकिन दबाव में आकर 21-16, 13-21, 18-21 से हार गईं। मंदीप को ग्रुप बी मैच में नाईजीरिया की मरियम इनियोला बोलाजी से 8-21, 14-21 से शिकस्त मिली।