लाड़ली बहनों को आवास का इंतजार, 7 महीने बाद भी शुरू नही हुई प्रक्रिया

लाड़ली बहनों को आवास का इंतजार, 7 महीने बाद भी शुरू नही हुई प्रक्रिया भाजपा ने विधानसभा चुनाव में की थी घोषणा, सारंगपुर में 44 हजार 153 बहने पात्र जनपद…

लाड़ली बहनों को आवास का इंतजार, 7 महीने बाद भी शुरू नही हुई प्रक्रिया

लाड़ली बहनों को आवास का इंतजार, 7 महीने बाद भी शुरू नही हुई प्रक्रिया

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में की थी घोषणा, सारंगपुर में 44 हजार 153 बहने पात्र

जनपद सीईओ बोले अभी नहीं मिला शासन से टारगेट

सारंगपुर ।   विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पात्र लाड़ली बहनों को हर माह खाते में राशि जारी करने के साथ ही पीएम आवास का लाभ देने की भी घोषणा भाजपा ने की थी। इसको लेकर लाड़ली बहनें भी काफी उत्साहित दिखाई दी थी। बहनों को खुशी थी कि उनके पक्के आवास का सपना भी पूरा होगा। उनकी इस मंशा पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है। घोषणा के बाद सरकार ने अब तक लाड़ली बहनों के पीएम आवास को लेकर कोई भी निर्देश जारी नहीं किए हैं। सारंगपुर जनपद क्षेत्र की लगभग 44 हजार लाड़ली बहना इसके इंतजार में है। इधर शासन स्तर से कोई आदेश जारी न होने की स्थिति में प्रशासनिक स्तर पर किसी भी प्रकार की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। ऐसे में लाड़ली बहनों को पीएम आवास के लिए सरकार के आवश्यक निर्देशों का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को पीएम आवास का लाभ देने की घोषणा की थी। लाड़ली बहना योजना के तहत सभी पात्र बहनों के खाते में राशि तो पहुंच रही है, लेकिन नई सरकार बनने के बाद पीएम आवास का लाभ दिलाने जाने को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

खाते में हर माह पहुंच रही राशि :

सारंगपुर विकासखंड के ग्रामीण अंचल एवं नगरीय निकायो में वर्तमान समय पर 56 हजार 775 महिलाएं योजना के तहत पात्र हैं। वही लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सारंगपुर जनपद पंचायत में 44 हजार 153 लाड़ली बहनों के खाते में हर माह किस्त पहुंच रही है। इन्ही पात्र लाड़ली बहनों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में है। अधिकारियों को भी अभी तक इस संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं है। अधिकारियों को कहना है कि अभी तक शासन स्तर से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। इस कारण यह प्रक्रिया अभी लंबित है।

सात महीने से कर रही है बहिनें आवास मिलने का इंतजार

बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यह माना जा रहा था कि नई सरकार बनने के साथ ही महिलाओं को जारी होने वाली किस्त में बढ़ोत्तरी के साथ ही पीएम आवास का तोहफा भी सरकार बहनों को देगी। सरकार बने लगभग 7 माह बीतने को है और अब तक सरकार ने इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में बहनें भी असमंजस में है कि उन्हे पीएम आवास का लाभ मिलेगा भी या नहीं है।

टारगेट का इंतजार

अभी तक शासन स्तर से लाड़ली बहनों को आवास देने संबंधित किसी प्रकार का कोई टारगेट नही आया है, इस कारण यह प्रक्रिया अभी लंबित है।

प्रमोद कुमार सिंह सीईओ जनपद पंचायत सारंगपुर