मदरसों समेत सभी शालाओं में अनिवार्य हो राष्ट्रगान

भोपाल । ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार से प्रदेश में स्कूल खुल गए हैं। इसके साथ ही स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत भी हो गई। राजधानी भोपाल में स्थित शासकीय…

मदरसों समेत सभी शालाओं में अनिवार्य हो राष्ट्रगान

भोपाल । ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार से प्रदेश में स्कूल खुल गए हैं। इसके साथ ही स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत भी हो गई। राजधानी भोपाल में स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि पहले से 12वीं तक के सभी स्कूलों में जन गण मन का गायन होना चाहिए। साथ ही मदरसों में भी राष्ट्रगान होना चाहिए।

मप्र के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ, मंत्री विजय शाह की मांग

मुख्यमंत्री डा. यादव ने कार्यक्रम के दौरान स्कूल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच पर सीएम के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा और भोपाल की महापौर मालती राय भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर सीएम डा. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों की तरह अन्य सरकारी स्कूलों में भी जरूरी व्यवस्था की जाए। सरकारी स्कूल में मैं भी पढक़र निकला हूं। सरकारी स्कूल से निकले विद्यार्थी भी नई ऊंचाइयों को छूते हैं। मध्यप्रदेश में संचालित सर्वसुविधायुक्त 369 सीएम राइज स्कूलों और पीएम श्री स्कूलों के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल में जनप्रतिनिधि और अधिकारी जाकर विद्यार्थियों को प्रेरित करें। उन्हें करियर की दिशा दिखाएं।