अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुंबई। जुलाई महीना ख़त्म होने में बस कुछ ही दिन दूर है. अब हर कोई अगस्त महीने में होने वाले कामों में व्यस्त है. बात करें बैंक की तो लगभग…

अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुंबई। जुलाई महीना ख़त्म होने में बस कुछ ही दिन दूर है. अब हर कोई अगस्त महीने में होने वाले कामों में व्यस्त है. बात करें बैंक की तो लगभग हर किसी के जीवन में बैंक एक महत्वपूर्ण संस्था है। वर्तमान में, कोई भी वित्तीय लेनदेन बैंक के बिना नहीं होता है। लेकिन बैंक के कामकाज की योजना बनाने से पहले यह समझना जरूरी है कि अगस्त महीने में कितनी छुट्टियां हैं. आरबीआई के मुताबिक अगस्त महीने में कुल 14 छुट्टियां हैं. इसलिए आपको इन छुट्टियों का पूर्वानुमान लगाकर ही अपने बैंक कार्य की योजना बनानी चाहिए। दरअसल आरबीआई हर महीने छुट्टियों की सूची जारी करता है। छुट्टियों की यह सूची वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इसी लिस्ट के मुताबिक अगस्त महीने में कुल 14 दिनों की छुट्टियां हैं. यानी अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त माह में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस


आने वाले अगस्त महीने में रक्षाबंधन,जन्माष्टमी बड़े त्योहार आने वाले हैं। फिर 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस है. आपको इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने बैंक कार्य की योजना बनानी चाहिए। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही अगस्त महीने में कुल चार रविवार और दो शनिवार हैं। इस दिन भी देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों के हिसाब से भी बैंक बंद रहेंगे.

अगस्त में छुट्टियों की सूची


3 अगस्त- केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
4 अगस्त – रविवार- देशभर में बैंकों की छुट्टी
7 अगस्त-हरियाली तीज-हरियाणा में बैंकों की छुट्टी रहेगी
8 अगस्त – टेंडोंग लो रम फात- गंगटोक में बैंक अवकाश
10 अगस्त – दूसरा शनिवार- देशभर में बैंकों की छुट्टी
11 अगस्त – रविवार – पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
13 अगस्त – देशभक्त दिवस- इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस- सभी बैंक बंद रहेंगे
18 अगस्त – रविवार- देशभर में बैंकों की छुट्टी
19 अगस्त- रक्षाबंधन- अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत देश में कई जगहों पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.
 20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम क्षेत्रों में बैंकों की छुट्टियां
24 अगस्त – चौथा शनिवार – देशभर में बैंकों की छुट्टी
25 अगस्त – रविवार – देशभर में बैंकों की छुट्टी
26 अगस्त-जन्माष्टमी- देशभर में बैंक बंद रहेंगे