बड़ा तालाब में 1661.35 फीट पहुंचा लेवल

अब बस 5.45 फीट ही खाली, कोलांस 1 फीट बही भोपाल। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1661.35 फीट पहुंच गया है। अब यह सिर्फ 5.45…

बड़ा तालाब में 1661.35 फीट पहुंचा लेवल

अब बस 5.45 फीट ही खाली, कोलांस 1 फीट बही

भोपाल। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1661.35 फीट पहुंच गया है। अब यह सिर्फ 5.45 फीट ही खाली है। रविवार को कोलांस नदी अपने लेवल से 1 फीट ऊपर बह रही है। आज सुबह से ही शहर में रुक-रुककर तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 13.2 मिमी यानी, आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसे मिलाकर अब तक 422 मिमी यानी, 16.61 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की कुल बारिश की 40त्न बारिश है।

लगातार बढ़ रहा पानी का लेवल

बड़ा तालाब का लेवल लगातार बढ़ रहा है। दरअसल, बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी में अच्छा पानी गिर रहा है। सीहोर जिले में तेज बारिश होने से पानी कोलांस नदी में पहुंचता है, फिर यह बड़ा तालाब में आता है। ऐसे में तालाब का लेवल बढ़ता जा रहा है। कोलार, कलियासोत और केरवा डैम में भी पानी बढ़ा है।

जुलाई में साढ़े 7 इंच पानी गिरा

भोपाल की जुलाई महीने की एवरेज बारिश 367.7 मिमी यानी 14.4 इंच है। 1 से 20 जुलाई तक भोपाल में साढ़े 7 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। जुलाई का कोटा पूरा होने में अब करीब 7 इंच पानी की और जरूरत है। इस सीजन में ओवरऑल 16.6 इंच से पानी गिर चुका है।

दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का दौर

पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच पानी गिरा था, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है। 15 जुलाई के बाद से लगातार बारिश हो रही है। अब चूंकि, स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इसलिए तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।