अभी भी थमे हैं सिटी बसों के पहिए…40 हजार यात्री परेशान

महापौर की मीटिंग के बावजूद संचालन नहीं भोपाल । भोपाल की कुल 149 में से 139 सिटी बसें पिछले 12 दिन से नहीं दौड़ी है। महापौर मालती राय की मीटिंग…

अभी भी थमे हैं सिटी बसों के पहिए…40 हजार यात्री परेशान

महापौर की मीटिंग के बावजूद संचालन नहीं

भोपाल । भोपाल की कुल 149 में से 139 सिटी बसें पिछले 12 दिन से नहीं दौड़ी है। महापौर मालती राय की मीटिंग के बावजूद बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) अफसर मामले को नहीं सुलझा पाए हैं। इससे करीब 40 हजार यात्रियों के साथ बसों के ड्राइवर भी परेशान हैं। आज सोमवार शाम को बीसीएलएल ने ड्राइवर्स की मीटिंग बुलाई है।
टिकट कलेक्शन विवाद के चलते इन बसों के पहियों पर 4 जुलाई से ही ब्रेक लगा है। इसे लेकर 9 जुलाई को महापौर राय ने अफसर और टिकट कलेक्शन करने वाली चलो एप कंपनी के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद 10 जुलाई को बागसेवनिया स्थित डिपो से 10 बसें बाहर निकाली गई। बाकी 139 बसों का संचालन नहीं किया गया। इसके पीछे टिकट कलेक्शन और बीसीएलएल के बीच कोई सहमति नहीं बनना है।

हर रोज 40 हजार यात्री परेशान


बता दें कि जिन रूट पर 149 बसें दौड़ती हैं। वहां एक रोज में एवरेज 40 हजार यात्री सफर करते हैं। बसों का संचालन नहीं होने से यात्री परेशान हैं। बसों के नहीं दौडऩे के पीछे टिकट कलेक्शन करने वाली एजेंसी चलो एप की ओर से प्रति? किमी दी जाने वाली राशि घटाने की मांग करना है। पांच दिन तक बीसीएलएल और निगम के जिम्मेदार इस समस्या का समाधान नहीं? निकाल पाए। ऐसे में छठें दिन महापौर राय को मीटिंग करना पड़ी थी। फिर भी पूरी बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है।

ड्राइवर-कंडक्टर बेरोजगार हुए


इस मामले में भोपाल सिटी यान चालक-परिचालक ट्रेड यूनियन इंटक के अध्यक्ष अजीज खान ने बताया कि बसों का संचालन बंद होने से ड्राइवर और कंडक्टर बेरोजगार हो गए हैं। उनके सामने परिवार के पालन-पोषण की दिक्कतें भी खड़ी हो गई हैं। नगर निगम और बीसीएलएल को जल्द बसों का संचालन शुरू करना चाहिए। इस मामले में सोमवार शाम को मीटिंग भी होगी।