विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा-कांग्रेस 

भोपाल । अमरवाड़ा में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस अब विजयपुर विधानसभा सीट से जीतने के लिए बैठकें शुरू कर चुके हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देकर…

विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा-कांग्रेस 

भोपाल । अमरवाड़ा में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस अब विजयपुर विधानसभा सीट से जीतने के लिए बैठकें शुरू कर चुके हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन करने और मंत्री बनने वाले रामनिवास रावत जहां चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्र के मतदाताओं से लगातार संपर्क में बने हुए हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी यहां जीत के लिए प्रत्याशी चयन और बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को यहां पहुंचे थे। रविवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने श्योपुर जिले के विजयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की है।
विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को पिछले कई चुनावों में जीत हासिल होती रही है। ऐसे में कांग्रेस इस सीट को बचाए रखने की जुगत में जुट गई है और यहां रामनिवास रावत के मुकाबले मजबूत प्रत्याशी की तलाश करने के साथ क्षेत्र में रावत के विरुद्ध माहौल बनाने की ताकत लगाने की तैयारी में है। रविवार को विजयपुर में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में पटवारी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में शामिल हुए और पार्टी की रणनीति की चर्चा की। पटवारी ने इस बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं रावत की बगावत के उनकी कमजोरियों को जनता के बीच ले जाने को कहा।

 

भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे सीएम


उधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विजयपुर विधानसभा की सीट रिक्त घोषित होने के बाद शनिवार को पहली बार विजयपुर पहुंचे थे। उन्होंने यहां मंत्री रामनिवास रावत के यहां चल रही रही श्रीमद् भागवत कथा में हिस्सा लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों से संवाद भी किया। रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद उन्हें ही भाजपा प्रत्याशी घोषित करना तय माना जा रहा है। रावत ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अभी भोपाल में किसी कैबिनेट बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। वे अगली कैबिनेट बैठक में शामिल हो सकते हैं। बताया जाता है कि बीजेपी यहां चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद बैठकों और पार्टी पदाधिकारियों के संगठनात्मक प्रवास के कार्यक्रम तेज करेगी।

 

कांग्रेस ने माना अमरवाड़ा में गोंगपा ने बिगाड़ा खेल


 छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उपचुनाव हारने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने माना कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ा है। कहा कि- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 3 हजार कम वोट मिलते तो कांग्रेस जीत जाती। जीतू पटवारी ने कहा कि- अमरवाड़ा के मतगणना के अंत में खेल हुआ है। मतगणना के बीच गिनती रोकी गई। अमरवाड़ा परिणाम बीजेपी की नैतिक हार है। अमरवाड़ा चुनाव हम जीत रहे थे लेकिन बीजेपी ने खेला कर दिया।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को अमरवाड़ा में करीब 28 हजार वोट मिले हैं।