कलेक्टर आदित्य सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
हरदा : कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश…
हरदा : कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम नान्दरा निवासी स्नेहा पाण्डे ने कलेक्टर सिंह को आवेदन देकर छात्रावास में प्रवेश दिलाने के संबंध में निवेदन किया, जिस पर कलेक्टर सिंह ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को आवेदक की पात्रता अनुसार छात्रावास में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरिओम नगर व मंगल होम कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्टर सिंह से नर्मदा लाइन से जल प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया।
जिस पर कलेक्टर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को आवेदकों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुवाई में ग्राम सारनपुर निवासी रमेश विश्नोई ने कलेक्टर सिंह को अपनी भूमि से कब्जा हटवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार खिरकिया को प्रकरण की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम कोलीपुरा टप्पर निवासी ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर सिंह को उन्हें पानी, बिजली व रोड़ की मूलभूल सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा को आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। हरिओम नगर निवासियों ने जनसुनवाई में कलेक्टर सिंह को कॉलोनी के खाली प्लाटों में पानी जमा होने की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर सिंह ने सीएमओ नगर पालिका को आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।