शातिर दंपत्ति ने नौकरी, पैसा दोगुना और फर्म खुलवाने के नाम पर की लाखो की ठगी
भोपाल। सरकारी विभाग ने निजी कंपनी की और से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले शातिर युवक और उसकी पत्नि ने कई लोगो को पैसा दोगुना करने की स्कीम में…
भोपाल। सरकारी विभाग ने निजी कंपनी की और से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले शातिर युवक और उसकी पत्नि ने कई लोगो को पैसा दोगुना करने की स्कीम में निवश कराने नौकरी दिलवाने और फर्म खुलवाने का झांसा देकर लाखो रुपये लेकर हड़प लिये। कई पीड़ीत अपनी शिकायत लेकर हबीबगंज पुलिस के पास पहुंचे। शिकायते मिलने पर पुलिस ने ठग दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के ईश्वर नगर दानापानी रोड पर रहने वाले नवल लोधी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बाताया की वह चाय, नाश्ता की दुकान चलाते हैं। श्याम नगर में रहने वाले दंपत्ति छोटू लोधी और उसकी पत्नि काजल लोधी मूल रुप से ललितपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। छोटू लोधी एक प्राइवेट एजेंसी में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था, पिछले साल वह बांसखेड़ी स्थित बांसखेड़ी के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ईपीसीओ के कार्यालय में तैनात था। वहीं उसकी पत्नि पयार्वास भवन में आउटसोर्स कर्मचारी है। फरियादी नवल ने पुलिस को आगे बताया कि उसकी और छोटू की काफी अच्छी दोस्ती थी। नवल को आरोपी छोटू ने नवल को कहा था, कि वह यदि वह उसकी स्कीम में पैसा लगाएगा तो उसे कुछ ही दिनों में उसकी रकम दो से तीन गुना तक हो जायेगी। नवल ने शातिर छोटू पर भरोसा करते हुए पैसे निवेश करना शुरू कर दिए। नवल ने धीरे-धीरे कर करीब 5 लाख की रकम निवेश कर दी। इतना ही नहीं नवल के साथ उसकी पत्नि ने भी कई और लोगों को निवेश करते हुए रकम दो गुना होने का झांसा देकर सभी से निवेश के नाम पर 15-20 लाख की रकम ऐंठ ली थी। इतना ही नहीं छोटू और उसकी पत्नी काजल लोधी ने लोगो को नौकरी लगवाने का झांसा देकर प्रिया सूर्यवंशी सहित अन्य से भी लाखो की रकम ले ली। आरोपी ने इसके ऐवज में बीते दिनो नवल सहित अन्य लोगो को के 19 चैक देते हुए कहा कि वह इस चैक के जरिए अपनी बढ़ी हुई रकत निकाल ले। इसके बाद छोटू गायब हो गया। वहीं जब लोग चैक लेकर बैंक पहुंचे तब पता चला कि यह सारे चैक फर्जी हैं। बताया जा रहा है कि शातिर आरोपी छोटू पयार्वास भवन में एक अधिकारी के यहॉ तैनात हो गया था। पर्यावास भवन में भी उसने यहॉ से संचालित होने वाले आईएफसीयू के अधिकारी दुष्यंत शर्मा को भी फर्म खोलने के लिये उसमें निवेश करने का झांसा देते हुए लाखो रुपए लेकर हड़प लिये। शिकायते मिलने पर प्ररकण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति की तलाश शुरू कर दी है।