गजब की है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम, मिलता है 7.70% का ब्याज; साथ में ₹1.50 लाख तक टैक्स छूट भी…
अगर आप अपने जमा पूंजी को निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद बेहतर रिटर्न मिलने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मार्केट में अभी भी…
अगर आप अपने जमा पूंजी को निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद बेहतर रिटर्न मिलने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
मार्केट में अभी भी बेहतर रिटर्न पाने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
इसके अलावा, ग्राहक पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में भी निवेश करना खूब पसंद करते हैं।
ऐसे ही एक स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) जिसमें ग्राहकों को एक निश्चित अवधि तक निवेश करने पर कई बैंकों की एफडी से अधिक ब्याज मिलता है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।
क्या है यह स्कीम
दरअसल, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत ग्राहक 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत ग्राहक मिनिमम 1,000 रुपये से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
इस स्कीम के तहत ग्राहकों को अपनी जमा पूंजी पर 7.7 पर्सेंट का कंपाउंडिंग इंटरेस्ट मिलता है।
मिलेगा 1.50 लाख रुपये तक टैक्स छूट
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत ग्राहक 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा, इस स्कीम के तहत निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर कोई TDS नहीं काटा जाता है। बता दें कि इस स्कीम के तहत आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
दूसरे बैंक दे रहे इतना ब्याज
बता दें कि मौजूदा समय में देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर लैंडर बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को इस अवधि के लिए एफडी करने पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
जबकि पंजाब नेशनल बैंक 5 साल की अवधि के लिए एफडी करने पर 6.50 पर्सेंट बैंक ऑफ इंडिया इसी अवधि के लिए 6.50 पर्सेंट और एचडीएफसी बैंक इस अवधि के लिए 7 पर्सेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है।