छत्तीसगढ़ की दो बेटियां प्रधानमंत्री से करेंगी बात, 18 जनवरी को होगी बातचीत, होगी परीक्षा पर चर्चा

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को बोर्ड परीक्षा के छात्रों से 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे। पीएम मोदी से बात करने के लिए देशभर से 19 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन…

छत्तीसगढ़ की दो बेटियां प्रधानमंत्री से करेंगी बात, 18 जनवरी को होगी बातचीत, होगी परीक्षा पर चर्चा

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को बोर्ड परीक्षा के छात्रों से 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे। पीएम मोदी से बात करने के लिए देशभर से 19 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें छत्तीसगढ़ के छात्र भी शामिल हैं। इस संवाद कार्यक्रम के लिए राज्य से दो छात्राओं का चयन किया गया है। पीएम मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' के जरिए छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की छात्रा स्नेहा मेश्राम और सरगुजा की गुनुगुन गुप्ता से बातचीत करेंगे। संवाद के लिए चयनित होने पर छात्राएं काफी खुश हैं। यह पहला मौका है जब वे पीएम मोदी से वन टू वन बात करेंगी। इस दौरान वे परीक्षा को लेकर टिप्स देंगे।

परीक्षा पे चर्चा का छात्रों पर असर

पीएम नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा से ठीक पहले छात्रों से बातचीत करते हैं। इस संवाद कार्यक्रम का मकसद यह है कि छात्र परीक्षा के प्रति सजग रहें और किसी भी तरह की परेशानी या गलती, पेपर खराब होने, फेल होने पर कोई गलत कदम न उठाएं। इसके लिए पीएम मोदी देशभर के छात्रों से बातचीत करेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों में आत्महत्या के बढ़ते मामलों को कम करने और खत्म करने के उद्देश्य से की गई है।

दिल्ली से तीन बैगा परिवारों को निमंत्रण

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की बैगा जनजाति के लिए यह गणतंत्र दिवस बेहद खास होने जा रहा है। पंडरिया ब्लॉक के तीन बैगा परिवारों के छह सदस्य 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इतना ही नहीं, ये सभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। इन परिवारों को राष्ट्रपति के विशेष आमंत्रण पर दिल्ली बुलाया गया है।

इन बैगा परिवारों को मिला निमंत्रण

जिन बैगा परिवारों को राष्ट्रपति ने विशेष आमंत्रण पर दिल्ली बुलाया है, उनमें ग्राम पंचायत कदवानी के आश्रित ग्राम पटपरी की जगतिन बाई बैगा और उनके पति फूल सिंह बैगा, ग्राम तेलियापानी की तीतरी बाई बैगा और उनके पति बुध सिंह बैगा तथा ग्राम तेलियापानी की बाली बाई बैगा और उनके पति सोनू राम बैगा शामिल हैं। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इन बैगा परिवारों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाने के लिए जिला क्रेडा अधिकारी नंदकुमार गायकवाड़ को ड्यूटी पर तैनात किया है।