भारत-पाक संबंधों में सुधार पर इशाक डार की टिप्पणी, ताली एक हाथ से नहीं बजती

भारत के साथ संबंधों में सुधार को लेकर पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार की टिप्पणी 'ताली एक हाथ से नहीं बजती' (इट टेक्स टू टू टैंगो) पर…

भारत-पाक संबंधों में सुधार पर इशाक डार की टिप्पणी, ताली एक हाथ से नहीं बजती

भारत के साथ संबंधों में सुधार को लेकर पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार की टिप्पणी 'ताली एक हाथ से नहीं बजती' (इट टेक्स टू टू टैंगो) पर भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के संदर्भ में प्रासंगिक 'टी' शब्द टेरोरिज्म (आतंकवाद) है।

इशाक डार ने गुरुवार को इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में भारत से दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार का अनुरोध किया था और कहा था कि ताली एक हाथ से नहीं बजती। अगर भारत की तरफ से सद्भावना है, तो पाकिस्तान तैयार है। लेकिन यह दोनों तरफ से होना चाहिए। भारत के साथ पाकिस्तान के व्यापार संबंधों पर डार का कहना था कि संबंधों में सुधार में मदद के लिए माहौल बनाने की जरूरत है।

भारतीय विदेश मंत्रालय अफवाहों पर लगाया विराम
भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तान में कई हत्याओं में भारत का हाथ बताया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ''ऐसा लगता है कि अखबार और रिपोर्टर दोनों ही भारत के प्रति शत्रुता रखते हैं। आप उनकी गतिविधियों में एक पैटर्न देख सकते हैं। मैं उनकी विश्वसनीयता का आकलन आप पर छोड़ता हूं। जहां तक हमारा सवाल है, उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।''

कहा, ''पाकिस्तान के बारे में मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि हिलेरी क्लिंटन ने क्या कहा था। उन्होंने कहा था- आप अपने पिछवाड़े सांप नहीं पाल सकते और उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे सिर्फ आपके पड़ोसियों को ही काटें।''