Kane Williamson ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए, बने न्यूज़ीलैंड के पहले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में इतिहास रच दिया है. वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 9000…

Kane Williamson ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए, बने न्यूज़ीलैंड के पहले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में इतिहास रच दिया है. वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 34 साल के विलियमसन ने ये कारनामा 103 टेस्ट मैच की 182 पारियों में किया है. इस मैच के पहले विलियमसन ने 180 पारियों में 8881 रन बनाए थे. फिर क्राइस्टचर्च टेस्ट पहली पारी में उन्होंने 93 रन बनाए और इसके बाद दूसरी पारी में 26 रन बनाते ही उन्होंने ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं विलियमसन ने सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

इतिहास के पन्नों में दर्ज हुए विलियमसन

9000 रन बनाने के साथ ही विलियमसन का नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के सिर्फ 19वें बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस उपलब्धि के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, विलियमसन 9000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा और पाकिस्तान के यूनिस खान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी की. इन दोनों ने भी 103 टेस्ट मुकाबलों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

विलियमसन ने सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने इसके लिए 196 और कोहली ने 197 पारियां खेली थीं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने 99 टेस्ट की 174 पारियों में ये कारनामा किया था, जबकि ब्रायन लारा ने 100 टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था.

दूसरे नंबर पर ये किवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विलियमसन के नाम है. वह 103 टेस्ट मैचों में 54 की औसत से 9000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान विलियमसन ने 32 शतक लगाने के साथ 35 अर्धशतक भी जड़े. उनके बाद इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम दर्ज है. टेलर ने 112 टेस्ट मैचों की 196 पारियों में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए थे.