भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट से पहले पर्थ में प्रैक्टिस के दौरान आई रुकावट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.…
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने मंगलवार (19 नवंबर) को ऑप्टस स्टेडियम में पहला प्रैक्टिस सेशन किया. इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी जोश में नजर आए और जमकर तैयारी करते हुए देखे गए. लेकिन पर्थ में टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसके चलते खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा.
टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन में क्या-क्या हुआ?
रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान देवदत्त पडिक्कल पहले खिलाड़ी थे जो मैदान पर पहुंचे. इसके बाद कोचिंग स्टाफ और कुछ खिलाड़ी नजर आए. गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ने क्यूरेटर से थोड़ी बातचीत की और उसके बाद वार्म-अप शुरू किया गया. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फुटबॉल भी खेली. इसके बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने फील्डिंग प्रैक्टिस करवाई, जिसमें एक हाथ से पिकिंग और थ्रो करना शामिल था. खिलाड़ियों ने स्लिप कैचिंग की भी प्रैक्टिस की.
फील्डिंग प्रैक्टिस के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑप्टस स्टेडियम के ठीक बाहर स्थित नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और रवींद्र जडेजा ने इस दौरान बारी-बारी बल्लेबाजी की. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने थोड़ी देर बल्लेबाजी का अभ्यास किया.
टीम इंडिया ने अचानक क्यों रोकी प्रैक्टिस?
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया के इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान बारिश का खलल भी देखने को मिली. बारिश तेज होने के बाद भी विराट कोहली ने बल्लेबाजी करना जारी रखा, लेकिन बाद में उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. इस दौरान वह बाकी सदस्यों के साथ भागते हुए नजर आए.
बारिश से पहले विराट कोहली ने ग्रीन टॉप पर कट, पुल और बैकफुट पंच पर ज्यादा ध्यान दिया. बैकफुट कट कोहली की ताकत में से एक नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों से निपटने के लिए वह ऐसा करते हुए नजर आए. इसके अलावा उनके बल्ले से कुछ कवर ड्राइव भी देखने को मिले, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.