न्यूजीलैंड पर पारी की हार का खतरा मंडराया
गॉल । श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भी मेहमान टीम न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इसका कारण है कि श्रीलंका…
गॉल । श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भी मेहमान टीम न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इसका कारण है कि श्रीलंका ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 500 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पांच विकेट 199 रनों पर ही खो दिये। इससे अब फॉलोआन खेलने उतरे न्यूजीलैंड को पारी की हार टालने के लिए अब भी 315 रनों की जरुरत है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टॉम ब्लंडेल ने 47 जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 32 रन बनाये थे। दोनों ने ही छठे विकेट के लिए 78 रन बनाये हैं।. न्यूजीलैंड ने सुबह पहली पारी में दो विकेट पर 22 रन बनाये थे और सुबह के पहले सत्र में ही बचे हुए आठों विकेट खो दिये। इससे उसकी टीम 88 रन ही बना पायी। श्रीलंका के लिए पहली पारी में प्रबाथ जयसूर्या ने 42 रन देकर छह विकेट लिए जबकि पेइरिस ने 33 रन पर तीन विकेट लिए। कीवी टीम पहली पारी के आधार पर 514 रन से पीछे थी। इस प्रकार उसे फॉलोआन खेलना पड़ा।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम खाता भी नहीं खोल पाये। वहीं उनके जोड़ीदार डेवोन कॉनवे 61 और कप्तान केन विलियमसन भी 46 रन ही बना पाये। धनंजय डिसिल्वा ने कॉनवे को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पेइरिस ने इसके बाद विलियमसन और रचिन रविंद्र को आउट करके न्यूजीलैंड की उम्मीदें तोड़ी दी। इस प्रकार टीम ने अपनी पांच बड़े विकेट 121 रनों के अंदर ही खो दिये। . ब्लंडेल और फिलिप्स ने हालांकि इसके बाद टीम को संभालने का प्रयास किया।