चीन में शादी से ज्यादा हो रहे हैं, तलाक
बीजिंग। चीन सरकार ने तलाक की दर कम करने के लिए 2021 में एक कानून बनाया है। इस कानून के तहत 30 दिनों का समय आपसी समझौते के लिए रखा…
बीजिंग। चीन सरकार ने तलाक की दर कम करने के लिए 2021 में एक कानून बनाया है। इस कानून के तहत 30 दिनों का समय आपसी समझौते के लिए रखा गया है। इस साल के प्रथम 6 माह में 13 लाख विवाहित जोड़ों ने तलाक लिया है। जो अपने आप मे वैश्विक स्तर का एक रिकॉर्ड है।
चीन की जनसंख्यकीय का अध्ययन करने ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ने एक अनुसंधान किया है। उसके अनुसार चीन में बढ़ती महंगाई, काम का अत्यधिक दबाव होने से तलाक की संख्या बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। चीन के दंपति अपनी निजी स्वतंत्रता और करियर को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। यह भी तलाक का सबसे बड़ा कारण है। चीन की जनसंख्या निरंतर कम होती जा रही है। इसको लेकर चीन की चिंता बढ़ी हुई है। चीन मे अब जितनी शादियां हो रही हैं। उससे ज्यादा तलाक हो रहे हैं। तलाक के बाद दंपति अपनी युगल फोटो नष्ट करने के लिए पेशेवर लोगों की सहायता ले रहे हैं। चीन में यह नया कारोबार शुरू हो गया है। जिसमें युगल फोटो को नष्ट करने का ठेका पेशेवरों को दिया जा रहा है।