टीम इंडिया का बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान, कौन होंगे पहले टेस्ट के 11 खिलाड़ी?
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. 2 टेस्ट की सीरीज के लिए 8 सितंबर को 16 सदस्यीय टीम इंडिया का…
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. 2 टेस्ट की सीरीज के लिए 8 सितंबर को 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि उन 16 खिलाड़ियों में से वो कौन से 11 खिलाड़ी होंगे, जिन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे? ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराने के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद है. वो पाकिस्तान में खेली टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके भारत आ रही है.
3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चेन्नई और दूसरा कानपुर में खेला जाना है. दोनों ही मैदानों पर स्पिन एक्स फैक्टर रह सकती है. ऐसे में इतना तो तय लग रहा है कि भारत 3 स्पिनर के साथ उतर सकता है. इस सूरत में अश्विन और जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पिन की अगुवाई करते दिख सकते हैं. वहीं टीम के तीसरे स्पिनर का चुनाव कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक के तौर पर हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं पेस अटैक की कमान
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है. इसका मतलब साफ है कि भारत के पेस अटैक का जिम्मा उनके ही कंधों पर होगा. उनके अलावा मोहम्मद सिराज उनके जोड़ीदार के तौर पर दिख सकते हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनिंग में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर यशस्वी जायसवाल के खेलने की उम्मीद ज्यादा है.
इन खिलाड़ियों को बैठना पड़ सकता है बाहर
पंत के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने का मतलब होगा कि ध्रुव जुरेल को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं केएल राहुल अगर खेलते हैं तो शुभमन गिल के लिए मिडिल ऑर्डर में भी जगह नहीं बनती दिख सकती है. इनके अलावा यश दयाल और आकाशदीप के लिए भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. साफ है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बेस्ट प्लेइंग इेलवन की तस्वीर काफी हद तक साफ है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएल राहुल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.