सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में एलओसी के बाद शनिवार को सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक फायरिंग गुरेज सेक्टर में हो रही है। मौके…
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में एलओसी के बाद शनिवार को सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक फायरिंग गुरेज सेक्टर में हो रही है। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बताया जा रहा है कि मौके पर दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दो दिन पहले 29 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की दो साजिशों को नाकाम किया था। वहीं तंगधार और मच्छिल सेक्टर में हुईं मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इनसे भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया था।