यूएस ओपन 2024: नोवाक जोकोविच को एलेक्सी पोपिरिन के खिलाफ हार का सामना
यूएस ओपन 2024 में 30 अगस्त को जहां एक बड़ा उलटफेर कार्लोस अल्कारेज के बाहर होने पर फैंस को दिखा था तो वहीं इसके ठीक एक दिन बाद ही स्टार…
यूएस ओपन 2024 में 30 अगस्त को जहां एक बड़ा उलटफेर कार्लोस अल्कारेज के बाहर होने पर फैंस को दिखा था तो वहीं इसके ठीक एक दिन बाद ही स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी उलटफेर का शिकार हुए। उन्हें तीसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 28वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सी पोपिरिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जोकोविच 18 साल में पहली बार यूएस ओपन के चौथे राउंड में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके। जोकोविच को चार सेट तक चले मुकाबले में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।
जोकोविच 2017 के बाद पहली बार किसी साल नहीं जीता कोई ग्रैंड स्लैम
नोवाक जोकोविच साल 2017 के बाद अपने करियर में पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम जीतने में कामयाब नहीं हो सके। यूएस ओपन में साल 1973 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पुरुष सिंगल्स में दूसरी और तीसरे रैंकिंग वाले खिलाड़ी चौथे राउंड तक पहुंचने में भी सफल नहीं हो सके। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन के खिलाफ नोवाक जोकोविच को पहले 2 सेट में 4-6 और 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए उसे 6-2 से अपने नाम किया और सभी को लगा कि अब जोकोविच इस मैच को अगले सेट में बराबरी पर लेकर आ जाएंगे, लेकिन एलेक्सी पोपिरिन ने चौथे सेट को 4-6 से अपने नाम करने के साथ यूएस ओपन 2024 में जोकोविच के सफर को तीसरे राउंड में ही खत्म कर दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला 3 घंटे 19 मिनट तक चला।
जोकोविच के पास था इतिहास रचने का मौका
टेनिस की दुनिया में अब तक नोवाक जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें वह पुरुष में सबसे ज्यादा बार इसे अब तक जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं यदि जोकोविच यूएस ओपन को जीतने में कामयाब होते तो वह टेनिस की दुनिया में महिला और पुरुष दोनों में सबसे ज्यादा 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते। अभी जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम के साथ ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के साथ बराबरी पर हैं।