गाजा युद्धविराम वार्ता में रुकावट; इजरायली सेना ने क्षेत्र खाली करने का आदेश जारी किया
पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए दोहा में गुरुवार को शुरू हुई गाजा युद्धविराम वार्ता शुक्रवार को रुक गई। अब यह अगले हफ्ते फिर प्रारंभ होगी। अमेरिका ने…
पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए दोहा में गुरुवार को शुरू हुई गाजा युद्धविराम वार्ता शुक्रवार को रुक गई। अब यह अगले हफ्ते फिर प्रारंभ होगी। अमेरिका ने कहा कि गुरुवार की वार्ता रचनात्मक रही। वार्ता के बीच इजरायली सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी और सेंट्रल गाजा में ताजा आदेश जारी कर लोगों से क्षेत्र खाली करने को कहा है।
आज इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को इजरायल पहुंचेंगे, वह सोमवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। गाजा वार्ता के परिणाम पर पश्चिम एशिया के शुभचिंतकों के साथ बंधकों के परिवार के लोग भी आस लगाए हुए हैं।
वार्ता के बीच इजरायली हमले जारी
मध्यस्थों ने कहा कि वह वार्ता की प्रगति को लेकर हमास को लगातार जानकारी दे रहे हैं, क्योंकि वह इसमें प्रत्यक्ष भाग नहीं ले रहा है। गाजा समझौता वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के प्रवक्ता जान किर्बी ने कहा कि यह एक अहम वार्ता है, इस प्रक्रिया को पूरा करना हमारा लक्ष्य है। दूसरी ओर, वार्ता के बीच इजरायली आक्रमकता कम नहीं हुई है।
इजरायली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के शहर रफाह और खान यूनिस में हमला जारी रखा। हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल लगातार वार्ता को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। इजरायली सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी गाजा और सेंट्रल गाजा के उन क्षेत्रों को खाली करने को कहा है जो अब तक मानवाधिकार सुरक्षित जोन घोषित थे।
नागरिकों के बीच ठिकाना बना रहे हमास लड़ाके
इजरायल ने कहा है कि इस क्षेत्र का इस्तेमाल हमास लड़ाके मोर्टार और राकेट रखने के लिए कर रहे हैं। यह चेतावनी ऐसे समय जारी की गई कि जब दोहा में दूसरे दिन की वार्ता शुरू होने वाली थी। गाजा की करीब 23 लाख की आबादी में से अधिकांश लोग कई बार विस्थापित हो चुके हैं। इजरायल आरोप लगा रहा है कि हमास लड़ाके अब नागरिकों के बीच ठिकाना बना रहे हैं इसलिए क्षेत्र को खाली करने के आदेश दिए जा रहे हैं।
वेस्ट बैंक में फलस्तीनी बस्ती पर हमला, एक की मौत
गाजा ही नहीं इजरायल के कब्जे वाला वेस्ट बैंक भी जंग की तपिश झेल रहा है। वेस्ट बैंक में काल्किल्या शहर के पास दर्जनों इजरायली निवासियों ने एक फलस्तीनी गांव पर हमला कर एक कार में आग लगा दी। इससे एक फलस्तीनी की मौत हो गई। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमले में एक की हालत गंभीर है। इसके फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। अमरिका ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।