दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु समेत उत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी

नई दिल्ली ।  भारत के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, उत्तर प्रदेश समेत पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले 7 दिन तक भारी बारिश के आसार…

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु समेत उत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी

नई दिल्ली ।  भारत के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, उत्तर प्रदेश समेत पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले 7 दिन तक भारी बारिश के आसार हैं. जबकि राजस्थान, हरियाणा और नॉर्थईस्ट के ज्यादातर इलाकों में अगले 4 से 5 दिन तक तेज बारिश हो सकती है. केरल, तमिलनाडु, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में अगले 5 दिन भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में भी बादल छाए रहेंगे. कर्नाटक, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, पश्चिम राजस्थान, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी अगले 7 दिनों तक रूक-रूक कर बारिश के आसार जताई गए हैं.
इस बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु समेत उत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी है. यूपी में भारी बारिश के बाद 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जबकि बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं. चेन्नई और बेंगलुरु में भारी बारिश ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डाला है. हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड के बाद तबाही मची है. यहां शिमला-किन्नौर समेत 2 नेशनल हाइवे और 195 सड़कें बंद हैं.