गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, फिर बदलना पड़ा आरती स्थल

वाराणसी। बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर दिन ब दिन बढ़ रहा है। वाराणसी के घाटों पर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते प्रशासन…

गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, फिर बदलना पड़ा आरती स्थल

वाराणसी। बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर दिन ब दिन बढ़ रहा है। वाराणसी के घाटों पर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते प्रशासन ने गंगा आरती का स्थान बदल दिया है। बाढ़ के कहर के कारण घाट पर होने वाली संध्या आरती प्रभावित हो रही है। गंगा आरती के स्थान को पांचवी बार बदला गया। हालत यह है कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती को छत पर कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी काफी ऊपर आ गया है। घाट पर स्थान काफी सीमित हो गया, जगह छोटी पड़ रही है, भीड़ काफी हो रही थी। इसलिए गंगा आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर कराने का फैसला लिया गया है।