हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी, राजस्थान में बरसेंगे बादल; दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट

मानसूनी बारिश ने दिल्ली से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तबाही मचा दी है। उत्तर भारत में मानसून के फिर से सक्रिय होने से जमकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड से…

हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी, राजस्थान में बरसेंगे बादल; दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट

मानसूनी बारिश ने दिल्ली से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तबाही मचा दी है। उत्तर भारत में मानसून के फिर से सक्रिय होने से जमकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल के कई जिलों में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ जिसमें कई परिवारों की जान चली गई। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही उदिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को भी होगी हल्की बारिश

दिल्ली का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दोनों ही सामान्य से एक एक डिग्री कम दर्ज किए गए। हवा में नमी का स्तर 100 से 74 प्रतिशत तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। कहीं- कहीं पर बूंदाबांदी और हल्की वर्षा भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने की संभावना है।

हिमाचल में दो दिन भारी वर्षा की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन व चार अगस्त के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। लाहुल स्पीति, किन्नौर व सिरमौर को छोड़ बाकी जिलों के लिए तीन व चार अगस्त को और उसके बाद सात व आठ अगस्त को आंधी के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई है। प्रदेश में 115 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जबकि 225 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। 106 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

राजस्थान में तीन से चार अगस्त भारी बारिश होगी

अगले एक हफ्ते राजस्थान में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। राजस्थान के कई क्षेत्रों में पांच से सात दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसकी वजह यह है कि झारखंड में नया कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर राजस्थान के विभिन्न इलाकों में देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक कोटा और उदयपुर संभाग में 3 व 4 अगस्त तक को भारी बारिश होने की संभावना है।