वियतनाम के पीएम से चर्चा कर पीएम मोदी…….बीते 10 वर्षों में हमारे संबंधों के आयाम विस्तृत एवं प्रगाढ़ हुए
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वियतनाम के अपने समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह से बातचीत कर कहा कि पिछले एक दशक में हमारे संबंधों के आयाम विस्तृत एवं प्रगाढ़…
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वियतनाम के अपने समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह से बातचीत कर कहा कि पिछले एक दशक में हमारे संबंधों के आयाम विस्तृत एवं प्रगाढ़ हुए हैं। बीते 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने वियतनाम के अपने समकक्ष के साथ बातचीत के बाद कहा कि 30 करोड़ डॉलर की स्वीकृत ऋण सुविधा से वियतनाम की समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लोगों ने आतंकवाद रोधी कार्रवाई, साइबर सुरक्षा पर सहयोग मजबूत करने का फैसला किया है। पिछले साल जुलाई में, भारत ने दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार पर चिंता जताकर बढ़ती द्विपक्षीय रणनीतिक और रक्षा साझेदारी के प्रतिबिंब के रूप में वियतनाम को अपना इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट आईएनएस किरपान उपहार में दिया था।
यह पहली बार था कि भारत ने किसी मित्र विदेशी देश को पूरी तरह से ऑपरेशनल कार्वेट सौंपा। वियतनाम का दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में चीन के साथ क्षेत्रीय विवाद है। भारत की दक्षिण चीन सागर में वियतनामी जलक्षेत्र में तेल खोज परियोजनाएँ हैं। भारत और वियतनाम पिछले कुछ वर्षों में साझा हितों की रक्षा के लिए अपने समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ा रहे हैं।