छत्तीसगढ़-रायगढ़ में बीमार पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां महिला की मौत के बाद उसके पति ने भी जहर सेवन करके आत्महत्या कर ली। एक घर से…

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में बीमार पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां महिला की मौत के बाद उसके पति ने भी जहर सेवन करके आत्महत्या कर ली। एक घर से एक साथ दो शव निकलने के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। उक्त मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मदनपुर निवासी गजानंद श्रीवास पिता झाड़ुराम श्रीवास 35 साल को जहर सेवन कर लिया।

जहर सेवन करने से खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति में सुधार नही होनें के कारण उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गजानंद की मौत की खबर के बाद उनके परिजनों को उस वक्त और बडा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि गजानंद की पत्नी की भी मौत हो गई।

शराब पीने के आदि थे दोनों
मृतक गजानंद की भाभी रुद्रकुमारी ने बताया कि उसके देवर की पहली पत्नी 2-3 साल पहले अपने 3 बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। जिसके बाद उसने शोभा निषाद को भगाकर घर ले आया था और पत्नी बनाकर रखा था। दोनों शराब पीने के आदि थे। सोमवार की दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। बताया जा रहा है कि गजानंद श्रीवास शराब के नशे में अपनी पत्नी शोभा के साथ मारपीट किया था। जिसके बाद ही उसने जहर सेवन कर लिया था। गजानंद के उल्टी करने के बाद परिजनों ने उसे पहले खरसिया अस्पताल और फिर बाद में मेडिकल कालेज रायगढ़ भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

बच्चों ने दी शोभा की मौत की जानकारी
गजानंद की भाभी रूद्रकुमारी ने बताया कि गजानंद को जहर सेवन के बाद खरसिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया। बाद में घर से बच्चों ने फोन कर जानकारी दी कि शोभा उठाने पर भी नही उठ रही थी संभवतः उसकी मौत हो गई है।  

मामले की जांच जारी- चौकी प्रभारी
इस संबंध में खरसिया चौकी प्रभारी संजय नाग ने बताया कि महिला की मौत संभवत सामान्य है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता चल सकेगा, फिलहाल मामले की जांच जारी है।