धमतरी, सुकमा सहित 9 जिलों में कोहराम मचएगी बारिश, और खराब होगा आज का मौसम

रायपुर छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी. प्रदेश के धमतरी, सुकमा, कोंडागांव, गरियाबंद सहित 9 जिलों में आफत की बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना…

धमतरी, सुकमा सहित 9 जिलों में कोहराम मचएगी बारिश, और खराब होगा आज का मौसम

रायपुर

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी. प्रदेश के धमतरी, सुकमा, कोंडागांव, गरियाबंद सहित 9 जिलों में आफत की बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है. इस वजह से प्रदेश में जोरदार पानी गिरेगा. मध्य बंगाल की खाड़ी से लेकर कलिंगपट्टनम, जैसलमेर, राजनांदगांव, कोटा, नरसिंहपुर और गुना तक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है. इधर, बारिश की वजह से कोंडांगांव में धान की रोपाई शुरू हो गई है. किसानों के चेहरे खिल गए हैं. बीजापुर-जगदलपुर के बीच संपर्क कटते-कटते बचा.

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के धमतरी, बस्तर, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, और कोंडागांव में भारी बारिश का अलर्ट है. कोंडगांव में बारिश के आते ही खेतो में धान की रोपाई शुरू हो गई है. इसके साथ ही खेतो में लोकगीत के मधुर संगीत गूंजने लगे हैं . बारिश के बीच खेत से निकलने वाली रेला , ददरिया के मधुर गीत बरबस ही राहगीरों को के पैर रोक लेती है. परम्परा के अनुसार मजदूर से लेकर मालिक गीत संगीत का आनंद उठाते हुए खेत में काम करते हैं. खेत में धान का रोपा लगा रही महिलाओ का कहना है कि गीत के साथ काम करने से थकान नहीं लगती है. काम जल्दी होता है.

बीजापुर-जगदलपुर का संपर्क कटा
इधर, पिछले 24 घंटे में बीजापुर में जबरदस्त बारिश हुई. यहां के जांगला के पास सड़क पर पानी भर गया. इस वजह से बीजापुर का जगदलपुर से कई घंटों के लिए संपर्क टूट गया. बीजापुर से जगदलपुर जा रही यात्री बस, एम्बुलेंस सहित सारे वाहन जांगला नाले के पास फंस गए. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, दुर्ग में मानसून रूठा हुआ है. मौसम की बेरुखी लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डाल रही है. बारिश नहीं होने की वजह से तरह तरह की मौसमी बीमारियां पैर फैला रही हैं. इनमें सबसे अधिक वायरल फीवर के मरीज शामिल हैं. इनकी सख्या लगातार बढ़ रही है.

दुर्ग 31.6 डिग्री
रायपुर 33.4 डिग्री
जगदलपुर 29.2 डिग्री
बिलासपुर 34.2 डिग्री
अंबिकापुर 32.9 डिग्री