भोपाल में जुलाई में अब तक सिर्फ 355 मिमी बारिश
बड़ा तालाब में लेवल 1659.60 फीट पहुंचा भोपाल । भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में बुधवार दोपहर तक पानी का लेवल 1659.60 फीट पहुंच गया। दो दिन में करीब…
बड़ा तालाब में लेवल 1659.60 फीट पहुंचा
भोपाल । भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में बुधवार दोपहर तक पानी का लेवल 1659.60 फीट पहुंच गया। दो दिन में करीब आधा फीट पानी बढ़ा है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से तालाब का जलस्तर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में अब तक 355 मिमी पानी गिर चुका है। यह कोटे का 35 प्रतिशत है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।
भोपाल की जुलाई महीने की एवरेज बारिश 367.7 मिमी है। 1 से 16 जुलाई तक भोपाल में 355 मिमी से ज्यादा पानी गिर चुका है। जुलाई का कोटा पूरा होने में अब 10.4 इंच पानी की और जरूरत है।
पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच पानी गिरा था, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। अब लगातार तेज बारिश हो सकती है। इससे आंकड़ा बढ़ जाएगा।
जुलाई में 41 इंच बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड
बता दें कि जुलाई महीने में भोपाल में जमकर बारिश होती है। इस महीने में 1031.4 मिमी यानी 41 इंच के करीब बारिश होने का रिकॉर्ड है। यह साल 1986 को हुई थी। वहीं, 22 जुलाई 1973 को 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई थी। यह भी अब तक का रिकॉर्ड है। इस बार 23 जून को मानसून ने आमद दी। अब तक की स्थिति में आंकड़े बेहतर है। सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।
कोलार डैम में भी बढ़ा जलस्तर
शहर के आधे हिस्से में कोलार डैम से भी पानी की सप्लाई होती है। डैम का कुल वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। बुधवार दोपहर तक लेवल 1482.90 फीट हो गया। डैम को फुल भरने में अभी काफी पानी की जरूरत है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से लेवल लगातार बढऩे लगेगा। कलियासोत डैम में अभी 1647.63 फीट और केरवा डैम में 1650.98 फीट पानी है।