मंत्रियों को मिलने लगा पिछली सरकारों के मंत्रियों का स्टाफ

भोपाल । मोहन सरकार के मंत्री पिछले सरकारों में मंत्रियों के स्टाफ में काम कर चुके अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने स्टाफ में पदस्थ करवाने में कामयाब होते दिख रहे…

मंत्रियों को मिलने लगा पिछली सरकारों के मंत्रियों का स्टाफ

भोपाल । मोहन सरकार के मंत्री पिछले सरकारों में मंत्रियों के स्टाफ में काम कर चुके अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने स्टाफ में पदस्थ करवाने में कामयाब होते दिख रहे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (पीएचई) की मंत्री संपत्तिया उइके के विशेष सहायक के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने दो दिन पहले उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय में पदस्थ भूगोल के प्राध्यापक डॉ विजय सिंह का आदेश जारी कर दिए है। विजय सिंह पिछली सरकार में खनिज मंत्री वृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष सहायक थे। इस आदेश के साथ ही अन्य मंत्रियों को भी पुराना स्टाफ के आदेश होने की उम्मीद बढ़ गई है।
अभी तक मोहन सरकार के ज्यादातर मंत्रियों के स्टाफ में पुराने मंत्रियों के साथ काम चुका स्टाफ बिना आदेश के काम कर रहे थे। यह प्रक्रिया पिछले 6 महीने से जारी है। हालांकि दोनों उपमुख्मयंत्रियों के स्टाफ में भी पुराना स्टाफ ही काम कर रहा है। देवड़ा के यहां पदस्थ ओएसडी के आदेश भी नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सभ्ीा मंत्रियों से नया स्टाफ रखने के लिए कहा था, लेकिन मंत्री अपनी पसंद का स्टाफ रखने की जिद पर अड़े रहे।

सारंग और कंषाना को मिले ओएसडी


खेेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना के स्टाफ में भी विशेष सहायकों की नियुक्ति हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार गुलाब सिंह बघेल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राजगढ़ को कंसाना का विशेष सहायक और देवेन्द्र चौधरी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर छतरपुर को खेल मंत्री विश्वास सारंग का ओएसडी बनाया है। हालांकि पिछले महीने शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह अपने विशेष सहायक आशीष पांडेय की सेवाएं लौटा चुके हैं।