चोरों ने ज्वेलरी दुकान में धावा बोला, 30 किलो चांदी और दो सौ ग्राम सोना पार
बिलासपुर। जिले के सीपत के नवाडीह चौक के पास चोरों ने ज्वेलरी दुकान में धावा बोलकर 30 किलो चांदी और दो सौ ग्राम सोना पार कर दिया। इसी बीच दुकान…
बिलासपुर। जिले के सीपत के नवाडीह चौक के पास चोरों ने ज्वेलरी दुकान में धावा बोलकर 30 किलो चांदी और दो सौ ग्राम सोना पार कर दिया। इसी बीच दुकान मालिक भी शादी कार्यक्रम से लाैटकर घर पहुंच गए। उनके कार से उतरने के पहले ही नकाबपोश चोरों ने कार पर पथराव कर दिया। इससे सहमे दुकान संचालक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर भाग निकले। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। सीपत में रहने वाले दामोदर गुप्ता ज्वेलरी दुकान संचालक हैं। उनकी दुकान सीपत मुख्य मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने है। दुकान संचालक ने बताया कि सोमवार की रात वे परिचित के घर शादी में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। इस दौरान उनकी दुकान और मकान में ताला लगा था। रात करीब ढाई बजे वे अपने घर पहुंचे। घर के सामने कार रुकने के पहले ही कुछ नाकाबपोश लोगों ने उनकी कार पर पथराव शुरू कर दिया। इससे दुकान संचालक सहम गए। उन्होंने कार आगे लेकर रोक दिया। साथ ही घटना की सूचना डायल 112 को दी। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई।