राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी – नए बजट में तीन करोड़ आवास स्वीकृत

मध्यप्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी निकार्यक्रम में शामिल होने अल्प प्रवास पर कटनी पहुंची। इस दौरान राज्यमंत्री के साथ सतना सांसद गणेश सिंह…

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी – नए बजट में तीन करोड़ आवास स्वीकृत

मध्यप्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी निकार्यक्रम में शामिल होने अल्प प्रवास पर कटनी पहुंची। इस दौरान राज्यमंत्री के साथ सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहे, जिनका भाजपा नेताओं ने स्वागत कर क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की।मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 5 करोड़ आवास पूर्ण करते हुए सभी जरूरतमंदो को दिया गया है। इस बार के नए बजट में 3 करोड़ आवास फिर से स्वीकृत हुए हैं, मोदी और सीएम मोहन यादव का सपना है कि गरीब और जरूरतमंदों को कच्चे मकानों से हटाकर पक्की छत दी जाए। उनका शुरुआती लक्ष्य 5 करोड़ का था। जिन लोगों ने आवास के लिए फॉर्म भरा है, उन लोगों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे। इस दौरान जो लोग रह जाएंगे वे दोबारा फार्म भर सकते हैं।  

स्वच्छता मिशन के तहत कटनी जिला सहित प्रदेशभर में बनाए गए सुलभ शौचालय की हालत बेहद गंभीर है। कहीं अधूरे बने तो कहीं बनने के बाद भी हैंडओवर नहीं हुए हैं। जहां बने हैं उसकी साफ-सफाई व्यवस्था पर खर्च होने वाले पैसों का बंदरबांट किया जाता है। शायद, इसलिए प्रदेश के कई नगर निगम और नगर पालिका ने खुद को स्वच्छता मिशन के तहत ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। लेकिन, उनकी जमीनी हकीकत क्या है, सभी जानते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो नगर निगम की अधिकांश योजनाएं कागजात में संचालित हैं। इन तमाम जानकारी पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी।