आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, 70 रुपये किलो टमाटर ने भी किया लाल

उज्जैन । शहर में बीते तीन चार दिन से सब्जियों के भाव में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है। शहर की सब्जी मंडियों में लोग सब्जियों के भाव सुनकर लिमिट में सब्जियां…

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, 70 रुपये किलो टमाटर ने भी किया लाल

उज्जैन । शहर में बीते तीन चार दिन से सब्जियों के भाव में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है। शहर की सब्जी मंडियों में लोग सब्जियों के भाव सुनकर लिमिट में सब्जियां खरीद रहे हैं। व्यापारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दो-तीन दिन से हो रही बारिश और किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल लगाने के कारण सब्जियां जरूरत के हिसाब से शहर में नहीं पहुंच पा रही हैं। इसके चलते सब्जियों के भाव बढ़े हैं।मेथी की बात करे तो बाजार मे इसके दाम 70 रुपये किलो है। आलू 35 से 50 रु तक बिक रहा है। धनिया 140 रुपए किलो में बाजार में बिक रहा है। गिलकी मंडी में 60- 80 रुपए किलो बिक रही है। भिंडी 60 रुपए किलो, टमाटर 50 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। मिर्ची 80-100 रुपये किलो बिक रही है। कुल मिलाकर बाजार में भी ऐसी कोई सब्जी नहीं है जो की 40 किलो से कम भाव में बिक रही हो। किसानों के अनुसार अभी कुछ दिन और सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिलेगी।