शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रातितलाई में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का आयोजन
झाबुआ : कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में 15 जून से 30 जून 2024 अंतर्गत प्रचलित विशेष नशामुक्ति पखवाड़े अंतर्गत 26 जून 2024 को जिला अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के…
झाबुआ : कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में 15 जून से 30 जून 2024 अंतर्गत प्रचलित विशेष नशामुक्ति पखवाड़े अंतर्गत 26 जून 2024 को जिला अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रातितलाई झाबुआ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को नशा एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया। समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी निधि ठाकुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस एवं नशा मुक्ति अभियान के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।पुलिस विभाग से अनीता तोमर द्वारा बच्चों को नशे के लिए प्रेरित करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस विभाग से साझा करने हेतु प्रेरित किया गया वही डायल 100 पर सूचना देने को कहा गया एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। कलपथक दल मे कुसुम भूरिया एवं सुमन सलाम द्वारा क्षेत्रीय भीली भाषा में नशा मुक्ति गान प्रस्तुत किया गया। आभार प्राचार्य सुरेखा पाठक ने माना। कार्यक्रम में रतितलाई स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप संचालक पंकज सावले, जिला शिक्षा अधिकारी रूप सिंह बामनिया उपस्थित रहे।