जहां मत्था टेकने खुद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे, कांग्रेस ने वहां से बनाया है प्रत्याशी

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने भी अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए पत्ते खोल दिए हैं। एआईसीसी से जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस ने आंचल कुंड दरबार से ताल्लुक रखने…

जहां मत्था टेकने खुद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे, कांग्रेस ने वहां से बनाया है प्रत्याशी

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने भी अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए पत्ते खोल दिए हैं। एआईसीसी से जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस ने आंचल कुंड दरबार से ताल्लुक रखने वाले धीरेंद्र शाह को प्रत्याशी बनाया है। जहां मत्था टेकने खुद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे, कांग्रेस ने वहीं से प्रत्याशी बना दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुल नाथ से चर्चा के उपरांत चयन किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। नेताद्वय का नरसिंहपुर सड़क मार्ग से होते हुए जाएंगे।

बैलगाड़ी से पहुंचकर किया नामांकन

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रत्याशी देवरावेन भलावी ने नामांकन जमा किया। वे बैलगाड़ी से एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे। इससे पहले अमरवाड़ा नगर में रैली निकाली। देवरावेन ने अनोखे अंदाज में आदिवासी वेशभूषा में बैलगाड़ी से आकर अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर हेमकरण धुर्वे के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अमरवाड़ा विधानसभा से आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे। वे गुनर साही बजाकर अपनी परंपरा के अनुरूप गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल हुए। गोंगपा प्रत्याशी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कुछ बड़े-बड़े नेता हेलिकॉप्टर से आकर नामांकन फॉर्म भरवाते हैं, लेकिन तेज बारिश की वजह से उनके मंसूबे पर प्रकृति ने पानी फेर दिया। यह सही मौका है।