उड़ीसा से गांजा लाकर राजधानी में खपाने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बाद फिर नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने ऐसे गांजा तस्कर गिरोह को…
भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बाद फिर नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने ऐसे गांजा तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लेकर भोपाल आ रहा था। गिरोह के पॉच तस्करो को दबोचते हुए टीम ने 135 किलो गांजा सहित दो चार पहिया वाहन ट्रेवलर और आर्टिका कार सहित 40 लाख का माल जप्त किया है। कार्यवाही के दौरान गैग का सरगना महेन्द्र यादव फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फरार सरगना गांजे को उड़ीसा से सस्ते दामो में लाकर भोपाल और आस-पास के जिलो में खपाता था। फरार सरगना विदिशा जिले का रहने वाला है, जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश में विदिशा में दबिश दे रही है। क्राइम ब्रांच के एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, गांजा तस्कर गिरोह ट्रेवलर और आर्टिका कार से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा से जबलपुर होते हुए भोपाल जम्बूरी मैदान पर पहुँचकर उसे खपाने के लिये आने वाले है। सूचना के आधार पर टीमों ने पर जम्बूरी मैदान के पास से मुखबिर द्वारा बताये गये ट्रेवलर और कार को पकड़कर उसकी तलाशी ली जिसमें गांजे के पैकेट बरामद हुए। ट्रेवलर वाहन और कार में सात लोग बैठे थे। पुलिस टीम देखते हुए एक आरोपी फौरन ही मौका पाकर फरार हो गया। वहीं पकड़े गये लोगो से की गई पूछताछ में उनकी पहचान उबेश पिता फारुक निवासी निशातपुरा, रितेश प्रजापति पिता महेश प्रजापति निवासी नाथ मोहल्ला श्यामपुर, सतीश राजपूत पिता ज्योति सिंह निवासी छोलामंदिर, गोपाल सिंह यादव पिता राम सिंह निवासी गिरधर कालोनी विदिशा, शमशेर अली पिता शौकत निवासी कोलीपुरा बरखेड़ी के रुप में हुई। तस्करो में एक आरोपी नाबालिग है, जो गिरधर कालोनी मिर्जापुर बायपास रोड विदिशा का रहने वाला है। ट्रेवलर गाड़ी की तलाशी में गाड़ी की छत में बनाये गये पेटीनुमा बाक्स के अंदर 70 पैकेट गांजे के रखे हुए मिले। फरार गांजा तस्कर का नाम महेन्द्र यादव पिता रामसिंह यादव (43) निवासी गिरधर कालोनी मिर्जापुर बायपास रोड विदिशा बताया गया है। महेन्द्र ही गिरोह का सरगना है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।