अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया सीधे क्वालीफाई
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। बारिश के चलते अमेरिका और आयरलैंड का मैच रद्द हो गया। इससे एक अंक लेकर अमेरिका ने सुपर-8…
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। बारिश के चलते अमेरिका और आयरलैंड का मैच रद्द हो गया। इससे एक अंक लेकर अमेरिका ने सुपर-8 में जगह पक्की कर ली और पाकिस्तान बाहर हो गया। यही नहीं सुपर-8 में जगह पक्की करने के बाद यूएसए ने टूर्नामेंट के 2026 संस्करण के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। दोनों टीमें इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के कारण सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 में शामिल सात अन्य टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। 30 जून, 2024 तक ICC T20I रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली तीन टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।
12 टीमें करेंगी सीधे क्वालीफाई
आईसीसी के अनुसार, टॉप 8 में आने वाली टीमों को टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए सीधे क्वालीफिकेशन मिलेगा। टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से 12 को सीधे क्वालीफिकेशन मिलेगा और आठ टीमों का फैसला क्वालीफायर के जरिए किया जाएगा। शुक्रवार को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप चरण का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद अमेरिका ने सुपर-8 में जगह बनाई।
रोम में खेला जाएगा रीजनल क्वालीफायर-ए
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप यूरोप सब रीजनल क्वालीफायर ए रविवार को रोम में शुरू होगा। इतालवी राजधानी में दो स्थानों पर 10 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिनका लक्ष्य अगले वर्ष होने वाले यूरोप क्वालीफायर और क्वालीफायर के अगले दौर में पहुंचना है। रोमा क्रिकेट ग्राउंड और सिमर क्रिकेट ग्राउंड में सात दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल 24 मैच खेले जाएंगे।
ये क्षेत्रीय टीमें लेंगी हिस्सा
इटली में ऑस्ट्रिया, फ्रांस, हंगरी, आइल ऑफ मैन, इजरायल, लक्जमबर्ग, पुर्तगाल, रोमानिया और तुर्किए की टीमें भाग लेंगी। इसी तरह, उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर अन्य आईसीसी क्षेत्रों में 2024 के अंत में आयोजित किए जाएंगे, तथा उनके संबंधित क्षेत्रीय फाइनल भी 2025 में आयोजित किए जाएंगे।